बस स्टैंड में बनाया बेडौल ब्रेकर, सुधार नहीं, उछलकर गिरने का खतरा बढ़ा
परपोड़ी | नगर के बस स्टैण्ड में बने ब्रेकर से आवाजाही में परेशानी हो रही है। बिना मापदंड के बने ब्रेकर से वाहनों के आने-जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसे व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। स्टैण्ड के प्रवेश मार्ग में ही ब्रेकर बनाया गया है। परपोड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों के लिए बड़ी संख्या में यात्री बसें चलती है। जिनमें दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, खैरागढ़, गंडई, साल्हेवारा, बेमेतरा के लिए बसों की आवाजाही होती है। सैकड़ों यात्री का यहां आना-जाना लगा रहता है। प्रवेश द्वार के पास बने ब्रेकर से वाहन चालक गिर कर घायल भी हो रहे हैं। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका रहती है। नगरवासियों ने बस स्टैण्ड में बने ब्रेकर को मापदंड के अनुसार व्यवस्थित करने की मांग की है। ताकि हादसा न हो।