सतनाम भवन में तीन दिवसीय गुरु पर्व समारोह कल से
बिर्रा | बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जय सतनाम समिति समिति द्वारा सतनाम भवन बिर्रा में तीन दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन 30 दिसंबर से किया जाएगा। जिसमें सतनाम पंथी टोली, मंगल भजन, चौका आरती, प्रवचनकर्ता, पंथी नृत्य समूह कलाकार पहुंचेंगे। व्यासाचार्य राधेश्याम पंकज होंगे। विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जाएगा।