मतदाता सूची का होगा पुनरीक्षण, जुड़वा सकते हैं नाम
भास्कर न्यूज | जांजगीर नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों में प्रस्तावित चुनाव से पहले एक बार फिर जिले के 11 नगरीय निकायों व 336 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान 1 जनवरी को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम जोड़ा जाएगा। इसके अलावा नाम जोड़ने काटने और संशोधन का काम भी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए समय सािरणी जारी की है। इसके अनुसार पुनरीक्षण का काम 31 दिसंबर को शुरू किया जाएगा। पुनरीक्षण के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसी मतदाता सूची के आधार पर नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 दिसम्बर को संशोधित आदेश जारी कर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश जारी किया है। हालांकि इससे पहले नवंबर-दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन पहले ही कराया जा चुका है, लेकिन पहले से प्रस्तावित समय पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाने के कारण अब मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की आवश्यकता हो रही है। वर्तमान स्थिति में पुनरीक्षण में पूर्व की तरह कर्मचारी मतदाताओं से नाम जोड़ने व काटने के साथ संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इन आवेदनों पर दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जाएगा। इसके आधार पर आगे नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे। युवाओं को फिर मिलेगा मौका जानकारी के अनुसार पहले 1 अक्टूबर को आधार बनाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया गया था। इसमें 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम इसमें जोड़े गए थे। वहीं कई ऐसे युवा हैं, जिन्होंने 1 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण की। वे मतदान से वंचित हो जाते, ऐसे में अब 1 जनवरी को आधार बनाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। मतलब अब 1 जनवरी तक 18 साल पूर्ण करने वाले भी अपना नाम जोड़ सकेंगे।