जो समाज शिक्षित होता है वही आगे बढ़ता है: कुंवरसिंह निषाद
भास्कर न्यूज | अर्जुंदा गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरदफोड, भीमकन्हार, हड़गहन, डुडिया एवं डुण्डेरा में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के शक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए। मां दंतेश्वरी की पूजा कर ध्वजारोहण किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समाज के लड़कियों को शिक्षित करना आवश्यक है। जो समाज शिक्षित होता है वह आगे बढ़ता है। हल्बा आदिवासी समाज प्रति वर्ष यह शक्ति दिवस धूमधाम से मनाता है। समाज के कार्यक्रम से सभ्यता, संस्कृति का बोध होता है। आदिवासी समाज के लोग स्वभाव से सरल व सहज होते हैं। हल्बा आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाला समाज है। उन्होंने शहीद गैंदसिंह के शहादत व उनके योगदान को भी याद किया। समाज की महिलाओं व बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली। समाज के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, गिरीश चन्द्राकर, जनपद सदस्य खगेश ठाकुर, भूपेश नायक, पोषण लाल साहू, लवण सिंह ठाकुर, एमआर ठाकुर, हीराराम देहारी, हीरालाल नायक, बालमुकुंद रावटे, छबीलाल, इतवारीराम खरांशु, ललिता भूआर्य, सोहर बाई उपस्थित थे।