रायगढ़ के एक मकान को बनाया चर्च:प्रार्थना के लिए पहुंच रहे थे लोग, आवेदन सौंपकर चर्च हटाने की मांग

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के चोढ़ा गांव के एक मकान को चर्च बनाया गया है। जिसका विरोध अब स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर आज एसडीएम के नाम आवेदन सौंपा गया है और 3 दिन में उस चर्च को हटाने की मांग की गई है। खरसिया विधानसभा के चोढ़ा गांव में रहने वाले प्रदीप वैष्णव व उनके साथियों द्वारा हिंदु संगठन से जुड़े अंशु टूटेजा को जानकारी दी कि चोढ़ा गांव में संतोष राठिया की भूमि पर मुन्ना सारथी ने एक मकान को चर्च बना दिया है। यहां प्रार्थना सभा भी होती है और आज भी कुछ लोग पहुंच रहे हैं। संतोष राठिया भी कई बार इसका विरोध कर चुका है। ऐसे में आज जब यहां कुछ लोग पहुंचे तो उन्हें प्रदीप वैष्णव उनके साथियों ने वहां से भगा दिया। इसके बाद संतोष राठिया, अंशु टुटेजा, प्रदीप वैष्णव व अन्य स्थानीय लोगों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीदार को एक आवेदन सौंपा है और उसमें संतोष राठिया ने चर्च को हटाने की मांग की है। घर बनाने के लिए दिया जमीन
हिंदु संगठन के अंशु टूटेजा ने बताया कि संतोष राठिया ने पूर्व में अपनी निजी जमीन मुन्ना सारथी को मकान बनाने के लिए था, लेकिन उसने उसमें चर्च बना दिया है। जिसका सभी विरोध कर रहे हैं। चर्च को हटाने के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव भी करा लिया गया है। अंशु टूटेजा का कहना है कि आवेदन सौंपकर चर्च हटाने की मांग की गई है, अगर 3 दिनों के भीतर उस मकान से चर्च नहीं हटाया जाता है, तो हिंदु संगठन के लोग उसे हटाएंगे। ………………………………… यह खबर भी पढ़िए… छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बवाल..VIDEO:घर को चर्च बनाकर प्रार्थना-सभा, हिंदू संगठनों ने लगाए जय श्रीराम के नारे, पास्टर समेत 50 लोग हिरासत में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण को हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया। बताया जा रहा है कि घर को चर्च बनाकर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। बवाल के बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पास्टर समेत 50 से अधिक महिला और पुरुष हिरासत में हैं। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पूरी खबर यहां पढ़े…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed