राजकीय शोक के दौरान बिरयानी पार्टी
भास्कर न्यूज | बालोद एक ओर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन िसंह के निधन की वजह से छग सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को बालोद के पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने दबिश दी। जानकारी अनुसार रेस्ट हाउस में दूसरे जिले के लोग पहुंचे थे। कुछ बच्चे भी शामिल थे। एसडीएम सुरेश साहू ने बताया कि बिरयानी पार्टी की जानकारी नहीं है। जब मैं मौके पर गया तो एक परिवार के कुछ सदस्य लौट रहे थे। यहां कौन आ रहा है, इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी के अफसर व कर्मचारी को देना था। संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगूंगा। बिना प्रोटोकॉल के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पीडब्ल्यूडी की निगरानी में रेस्ट हाउस का संचालन हो रहा है।