ट्रक की टक्कर से बस का शीशा टूटा, ड्राइवर और यात्री सुरक्षित
चिल्फी घाटी| रायपुर- जबलपुर नेशनल हाइवे- 30 पर चिल्फी घाटी के अंतिम मोड़ पर ट्रक और यात्री बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रक की टक्कर से बस के सामने का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि उसमें सवार ड्राइवर और यात्रियों को चोंट नहीं आई। सभी सुरक्षित बच गए। घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है। भोरमदेव ट्रैवल्स की बस मंडला (मप्र) की ओर से यात्रियों को लेकर कवर्धा आ रही थी। तभी चिल्फी घाट के अंतिम मोड पर घाट उतरते समय एक ट्रक से टक्कर हो गई। मोड पर ट्रक व बस चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए और टक्कर हो गई। ट्रक की रफ्तार कम थी। इसलिए बस के सामने का शीशा मात्र टूटा।