रायपुर में आज प्रतिभा सम्मान समारोह होगा
कवर्धा| कर्मचारी प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह कॅरियर गाइडेंस समारोह रखा गया है। रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में 29 दिसंबर को कार्यक्रम होगा। समारोह में वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों को और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मोटिवेशनल वक्ता कॅरियर गाइडेंस देंगे।