हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ ने प्रतिभाओं का सम्मान किया

बालोद|हल्बा समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ शाखा बालोद ने शक्ति दिवस पर मिलन समारोह बड़ा देव शक्तिपीठ गंजपारा बालोद में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमके सूर्यवंशी थे। अध्यक्षता एचएल मानकर ने की। विशेष अतिथि डॉ. बीएल रात्रे, आरके श्रीमाली, टीआर कोमिया,बीआर बेल्सर, धरम भुआर्य, डीके सिहारे थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद हुआ। महिलाओं की बिंदी लगाओ में रेखा सहारे एवं राजकुमारी नायक ने बाजी मारी। मोमबत्ती जलाओ में जामबाई लेंडिया एवं महेश्वरी, कुर्सी दौड़ में वाणी ठाकुर एवं प्रेमलता,मटका फोड़ में वाणी ठाकुर, रस्साकशी में मंजू, रंजीता, कीर्ति, राधिका, सावित्री, कैलाशदेवी, पूनिया, सुमन, नम्रता, संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामाजिक पत्रिका का विमोचन, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी सम्मान, प्रतिभा सम्मान हुआ। कार्यक्रम में अमर भूआर्य, राजू भूआर्य,पीआर धनंजय, आरआर ठाकुर, एमन ठाकुर, शिवकुमार चौंका, बिहारी खरे, पीआर ठाकुर, अश्वनी नायक, राजेश भंडारी, महेश पिस्दा, खिन्नी ठाकुर,खोमंतीन मानकर, रुक्मणी ठाकुर, अलका रात्रे, धनेश्वरी ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पिस्दा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *