राष्ट्रीय शोक के दौरान PWD के रेस्ट हाउस में पार्टी:बिरयानी पार्टी कर रहे थे मेहमान, SDM मौके पर पहुंचे

बालोद में राजकीय शोक के बीच लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में महिला-पुरूष और बच्चे तक शामिल थे। हालांकि पार्टी करने वाले मेहमान किसके थे, इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। बिरयानी पार्टी के दौरान ही एसडीम सुरेश साहू पहुंच गए। वो बिरयानी पार्टी कर जमकर भड़के। रेस्ट हाउस के कर्मचारियों पर SDM ने कार्रवाई की बात कही है। एसडीएम सुरेश साहू ने बताया कि बिना प्रोटोकॉल रेस्ट हाउस कैसे अलॉट किया गया था। जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद टाइम कीपर श्रीवास्तव ने भी पूरे मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस बाद रेस्ट हाउस के केयरटेकर गौतम सिंह को फोन लगाया गया, वो भी कोई जवाब नहीं दे पाए।