3 माह बाद भी 54% छात्रों की नहीं बनी अपार आईडी
भास्कर न्यूज | जांजगीर तीन महीने बाद भी अपार आईडी का काम पूरा नहीं हो पाया है। अब तक मात्र 45.9 प्रतिशत छात्रों के अपार आईडी बन पाए हैं। वह भी ऐसे समय में जब प्रशासनिक अफसर शिक्षा के विभाग के अफसरों की लगातार बैठकें लेकर कार्य की समीक्षा आैर कार्रवाई भी करते हुए 18 प्राचार्यों को हटाने का आदेश दिया पर डीएमसी और डीईओ की लापरवाही के चलते जहां दो संकुलों में प्रभारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई वहीं एक स्कूल में प्राचार्य को अब तक नहीं बदला गया है। अपार आईडी बनाने का काम धीमी गति से जारी है। प्राइवेट स्कूल संचालकों की लापरवाही और सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की लापरवाही से अब तक विभाग छात्रों के 50 फीसदी भी अपार आईडी नहीं बना पाया है। कुछ लापरवाह प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों पर कार्रवाई की गई, पर उनमें से कुछ का विकल्प कार्रवाई के एक माह भी शिक्षा विभाग के डीईओ और डीएमसी ढूंढ नहीं पाए हैं। नतीजा नवागढ़ के दो संकुल शैक्षिक समन्वयक के पद अब भी खाली है, वहीं हटाने के आदेश के एक पखवाड़ा बीतने बावजूद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तागा के प्राचार्य विश्वेश्वर प्रसाद कश्यप को बदला नहीं गया है। जब कि उन पर एक शिक्षिका को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगा है। ऐसे मामलों में कलेक्टर ने डीईओ और डीएमसी को सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है, पर कार्रवाई नहीं होने से स्कूलों की स्थिति सुधरती नजर नहीं आ रही है। प्राइवेट स्कूलों के संचालक भी बरत रहे लापरवाही प्राइवेट स्कूल संचालक भी अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों में कितने छात्रों के आईडी बने और इसमें तेजी लाने के लिए क्या किया जाए। इसके लिए संचालकों की बैठक बुलाई जा रही है, पर वे उसमें पहुंच ही नहीं रहे हैं। गुरुवार को इस विषय पर आत्मानंद स्कूल में प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई गई थी, पर लगभग 169 प्राइवेट स्कूलों में मात्र 15 संचालक ही बैठक में शामिल हुए। सभी ग्रुपों में मैसेज भेजकर कार्य में तेजी लाने कहा है ^अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है। प्राइवेट स्कूल संचालकों को बैठक में शामिल होने कहा जा रहा है, जो बैठक में शामिल नहीं होंगे पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। तागा हायर सेकेंडरी स्कूल में तुरंत प्राचार्य को बदलने के लिए कहा गया है, जो प्रभार नहीं ले रहे और जो प्रभार नहीं दे रहे, दोनों के वेतन रोकेंगे । -अश्विनी भारद्वाज, डीईओ, जांजगीर-चांपा