मानकापाल में बीते 4 महीने से राशन दुकान में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र
भास्कर न्यूज | सुकमा जिले के मानकापाल में बीते 4 महीने से राशन दुकान में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र भवन के खराब होने से नया भवन बनाने मंजूरी मिल चुकी है। इसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने पुराने भवन को डिस्मेंटल कर दिया, लेकिन भवन बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ ही नहीं पाई। आंगनबाड़ी केंद्र में 0 से 3 साल तक 18 बच्चे और 3 से 6 साल तक 21 बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं 7 पोषक माता और 1 गर्भवती भी हैं। राशन दुकान में सीमित संसाधनों के बीच बच्चों और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नमिता चक्रवर्ती ने बताया कि राशन दुकान में केंद्र लगा रहे हैं। भवन पुराना हो गया था, जिसे डिस्मेंटल कर गिरा दिया। पंचायत के सरपंच-सचिव ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर केंद्र को राशन दुकान में लगाने को कहा है। इसके चलते केंद्र संचालन में परेशानी आ रही है। इधर मानकापाल पंचायत के सचिव पी. जितेंद्र ने बताया कि जिस जगह पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा था, उस पर गांव के एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। इसके अलावा अन्य पंचायतों में भवन पूर्ण होने के बाद भी भुगतान नहीं होने से ठेकेदार सामने नहीं आ रहे हैं।