आरक्षण को लेकर सतानंन्द महाराज का बड़ा बयान:बलरामपुर में बोले- धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदुओं को आरक्षण देना बंद करे सरकार
बलरामपुर जिले में प्रसिद्ध कथावाचक सतानंन्द महाराज का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। सतानंन्द महाराज ने कहा- हिंदू लिख कर जो लोग आरक्षण का लाभ ले रहें हैं, उनका आरक्षण समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा- धर्मांतरण कर चुके लो कागज में हिंदू लिखते हैं, लेकिन जातेचर्च हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सतानंन्द महाराजं वाड्रफनगर में 15 दिन के प्रवास पर आए हैं। सतानंन्द महाराज ने सरकार से मांग की है कि जो लोग अपने धर्म की सच्चाई छिपाकर आरक्षण और अन्य लाभ उठा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण करने वाले व्यक्तियों को उनके नए धर्म के अनुसार ही सामाजिक और सरकारी लाभ मिलना चाहिए।