सातधार में डूबे नाबालिग का नहीं मिला सुराग:दूसरे दिन भी जारी है खोजबीन, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने धमतरी से पहुंचा था बारसूर
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में इंद्रावती नदी के सातधार में डूबे 13 साल के नाबालिग का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आज जगदलपुर से भी SDRF की टीम को बुलाया गया है, जो दंतेवाड़ा की टीम के साथ मिलकर खोजबीन में जुटी हुई है। पिछले करीब 30 घंटे से खोजबीन जारी है। नाबालिग धमतरी का रहने वाला था जो दोस्तों के साथ बारसूर आया था। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग का नाम यश कुमार साहू (13) है। जो गुरुवार (26 दिसंबर) की सुबह दोस्तों के साथ करीब 7 बजे धमतरी से बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को इन्होंने खुद खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए थे। जहां सभी नहाने के लिए पानी मे उतरे। जिसके बाद नाबालिग एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। नहाने के दौरान हुआ था हादसा हालांकि, उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसके साथ आए लोग पास में ही स्थित CRPF 195 बटालियन के कैंप पहुंचे। डूबने की जानकारी दी गई। वहीं फौरन CRPF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुरुवार को दिनभर उसकी खोजबीन होती रही। आज शुक्रवार को जगदलपुर से भी SDRF की टीम को बुलाया गया है। तलाश जारी है जगदलपुर और दंतेवाड़ा की टीम के करीब 20 से ज्यादा सदस्य और स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के जवान नाबालिग की तलाश में जुटे हुए हैं। जिस जगह हादसा हुआ है अब उस जगह किसी और को जाने नहीं दिया जा रहा है। ASP आरके बर्मन ने बताया कि तलाश जारी है। गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पानी का फ्लो कम लेकिन गहराई ज्यादा दरअसल, जिस जगह नाबालिग डूबा है वहां इंद्रावती नदी के पानी से ही जल प्रपात बना है। फिलहाल पानी का फ्लो कम है लेकिन गहराई ज्यादा है। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं। ……………………………………. ये खबर भी पढ़िए… दंतेवाड़ा के सातधार वॉटरफॉल में डूबा स्टूडेंट: नहाते वक्त गहराई में चला गया, दोस्तों के साथ धमतरी से बारसूर पिकनिक मनाने आया था; सर्चिंग जारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी के सातधार जल प्रपात में 13 साल का छात्र डूब गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम सुबह से उसकी तलाश कर रही है। अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। यश कुमार साहू (13) धमतरी का रहने वाला है और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत:मिचनार घूमने जा रहे थे, पीछे से वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल लाने से पहले तोड़ा दम छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक कार ने स्कूटी सवार दो नाबालिग लड़कों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, ये अपने अन्य दोस्तों के साथ मिचनार घूमने जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से वाहन ने ठोकर मारी और मौके से भाग गया। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर