नाली निर्माण में मिट्टीयुक्त रेत का इस्तेमाल, ग्रामीणों में नाराजगी
कुकदूर| पंचायत मुख्यालय खाम्ही में सड़क किनारे नाली निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में स्थानीय नदी से निकाली गई मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि मानक के विपरीत है। गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत खाम्ही में नाली का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड नहीं लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि गिट्टी भी मानक के विपरीत डाली जा रही। सीमेंट भी कम डाला जा रहा है। पंचायत सचिव बिसौहा राम धुर्वे का कहना है कि 15वें वित्त आयोग की राशि से नाली का निर्माण किया जा रहा है। सचिव ने कार्यों में सुधार की बात कही है।