राजनांदगांव में मवेशी तस्करी करते 2 गिरफ्तार:पिकअप में भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे थे; पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गैंदाटोला पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 मवेशियों को बरामद किया गया। डोंगरगांव SDOP दिलीप सिसोदिया ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद रंग के पिकअप में अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहा है। जानकारी में पता चला कि मवेशियों को बालोद से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम मातेखेड़ा के पास नाकेबंदी कर पिकअप वाहन को रोका गया। आरोपियों को भेजा गया जेल वाहन चालक संजू कुमार (25) और तस्करी करवाने वाले आरोपी विश्राम कुमार सोनकर (45) को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।