भरदाकला हायर सेकेंडरी स्कूल में 20 लाख से बनेंगे 3 रूम

भास्कर न्यूज | बालोद गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम भरदाकला में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 3 कक्ष (कमरा) निर्माण के लिए जिला प्रशासन स्तर से 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके बाद काम शुरू कराने भूमिपूजन हो चुका है। हालांकि काम पूरा होने में 3-4 माह का समय लग सकता है। इस लिहाज से अगले सत्र से छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलने की उम्मीद है। नया भवन बनाने की मांग को नवंबर में पालकों व छात्र-छात्राओं ने आमरण अनशन किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक व अन्य अफसर पहुंचे थे। जिसके बाद एक कमरे में बैठक के दौरान अफसर ने जानकारी दी थी कि पहले जो राशि स्वीकृत हुई थी, उसको दोबारा मंजूर कराने शासन को पत्र भेज चुके है। राशि जारी होने से लेकर अन्य विभागीय कार्यवाही में समय लग सकता है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 3 कमरे का भवन निर्माण जिला खनिज न्यास निधि डीएमएफ फंड से कराएंगे। जिसके बाद पालकों ने आमरण अनशन समाप्त किया था। गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि पालकों के आंदोलन के बाद 3 कमरा निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। शासन स्तर से नया भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित राशि को दोबारा स्वीकृत कराने सीएम व मंत्रियों से चर्चा करेंगे। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि शासन से भी राशि स्वीकृत होने के बाद प्रस्ताव अनुसार नया भवन निर्माण कराया जाएगा। डेढ़ साल पहले मिली थी कमरा बनाने की स्वीकृति जपं के पूर्व सदस्य क्रांति भूषण साहू, पूर्व उपसरपंच नागेश देवांगन, भोपेंद्र साहू, दुष्यंत देशमुख, प्रवीण साहू, रामेश्वर यादव, गुलशन चंद्राकर, इरशाद, नामेश्वरी ने बताया कि नया भवन निर्माण के लिए डेढ़ साल पहले स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन काम शुरू नहीं पाया है। इस वजह से अगस्त में चक्काजाम व नवंबर में आमरण अनशन करने की नौबत आई थी। जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 3 कमरा निर्माण के लिए जिला प्रशासन स्तर से राशि स्वीकृत की गई है। कमरा बनने से बच्चों को सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed