कोरिया : पटना में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-22 यूनिट रक्तदान और 115 मरीजों का उपचार

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत पटना अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सिंह और पार्षद श्री सुनील सिंह एवं श्रीमती नाजमा बेगम के द्वारा किया गया।

शिविर में स्वेच्छा से 22 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना, नगर पंचायत पटना और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

स्वास्थ्य शिविर में 115 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को जरूरी परामर्श और चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह, बीपीएम तबिता भगत, बीईटीओ अमृत लाल टुंडे और पटना चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों का विशेष योगदान रहा।

जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, ‘रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य और सेवा भाव को मजबूत करते हैं।‘ इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed