अम्बिकापुर : साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा
राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 नवंबर को, गरिमामय राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारी करें – कलेक्टर
अम्बिकापुर 30 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सरगुजा जिले में गरिमामय और शांतिपूर्ण ढंग से राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के समय सीमा में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री भोसकर ने निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने राज्योत्सव कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, मंच एवं बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर द्वारा धान खरीदी खरीफ वर्ष 2024-25 के लिए समितिवार पंजीयन रिपोर्ट, बारदाने की उपलब्धता, उड़नदस्ता दल का गठन, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, कृषक पंजीयन आदि विषयों पर धान खरीदी की तैयारियों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए
कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में निर्माण एजेंसियों के विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि विभाग अंतर्गत हुए निर्माण कार्यों के अंतिम भुगतान हेतु चेकलिस्ट के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएं, जिसमें निर्माण की गुणवत्ता संबंधित सभी तरह के प्रमाण पत्र शामिल हों। इसी तरह उन्होंने स्कूली छात्र छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागों को आबंटित भूमि के संबंध में निर्देश दिए कि विभाग आबंटित भूमि को त्वरित आधिपत्य में लें जिससे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोका जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, सहित सभी एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी शामिल रहे।