रायपुर : वन महानिदेशक श्री जितेन्द्र कुमार ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
नंदनवन जंगलसफारी नवा रायपुर में महुए के पौधे का किया रोपण
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के लगाए पौधे
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के विशेष सचिव एवं वन महानिदेशक श्री जितेन्द्र कुमार ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज यहां नवा रायपुर के सेक्टर-39 में स्थित नंदनवन जंगल सफारी में छत्तीसगढ़ सरकार के वृक्षारोपण अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत महुआ के एक पौधे का रोपण किया।
उन्होंने स्कूली छात्र-छात्रओं एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथी मानव द्वंद विषय पर प्रदर्शित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी सराहना की। चित्रकला प्रदर्शनी के अवलोकन पश्चात् श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री इंद्र कुमार साहू एवं वन जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के अधिकारीगण अतिरिक्त महानिदेशक श्री सुशील कुमार अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैंपा) श्री सुभाष चंद्रा, वनमहानिरीक्षक एवं निदेशक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलिफेंट)श्री रमेश कुमार पांडे, सदस्य सचिव (केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण) श्री संजय कुमार शुक्ला, वन महानिरीक्षक श्री राजेश एस., सहायक वन महानिरीक्षक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलीफेंट) डॉ. धीरज मित्तल ने भी जंगल सफारी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लागए।
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से प्रधान वन संरक्षक श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, श्री कौशलेन्द्र कुमार, श्रीमती संजीता गुप्ता, श्री सुनील कुमार मिश्रा, श्री अरूण कुमार पांडे, श्री अनूप कुमार विश्वास, श्री प्रेमकुमार, श्री विश्वेश कुमार झा भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पौधे का रोपण किया।