बीजापुर : 10 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण आरसेटी बीजापुर में संचालित
प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करने कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय पहुंचे प्रशिक्षण केन्द्र
पूरे आत्म विश्वास, लगन और ईमानदारी से प्रशिक्षण की प्रत्येक गतिविधि सीखें -कलेक्टर
कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पहुंचकर प्रशिक्षु युवाओं को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने पूरे आत्मविश्वास, लगन और ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने एवं हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहने की समझाइस दी।
जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवाओं को उद्यमिता विकास से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृृढ़ करने का अभिनव पहल किया है। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण है। पूर्व में प्रथम चरण में 40 आदिवासी युवा उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण ले चुके हैं। यह द्वितीय चरण का प्रशिक्षण है जो 23 जुलाई से 02 अगस्त तक संचालित होगा जिसके अर्न्तगत 04 दिवस का प्रशिक्षण नेशनल इन्स्टीट्यूट फार माइक्रो स्माल एण्ड मिडियम इंटरप्राईजेस हैदराबाद में सम्पन्न होगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बाजार के अवसर की पहचान करना, व्यवसाय की योजना बनाना और उसके विकास का प्रबंध करना है जिसमें जिले के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सृजन होंगे। ऐसे युवा भविष्य में नौकरी तलाशने के बजाय स्वयं नौकरी देने के लिए सक्षम होंगे। विभिन्न स्वरोजगार के कार्य हेतु आवश्यक प्रक्रिया, ऋण सुविधा इत्यादि जिला प्रशासन द्वारा सुगमतापूर्वक मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर आरसेटी श्री पी गुप्तेश्वर राव, अजीत कुमार बिलुंग महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग, गौरव पाण्डेय सहायक संचालक कौशल विकास उपस्थित थे।