रायपुर : राज्यपाल श्री हरिचंदन से एशिया पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियन श्रीमंत झा ने सौजन्य मुलाकात की
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में एशिया पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल विजेता श्री श्रीमंत झा ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने उनकी उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि श्री श्रीमंत ने देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। राज्यपाल ने उन्हें मेडल पहनाया और बधाई दी साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पैरा-आर्म पहलवान श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग चैपियनशिप 2024 में $85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता साथ ही माल्डोवा (यूरोप) में आयोजित होने वाले आगामी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं।