हीटवेव से मिलेगी कुछ राहत
IMD के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने NDTV से कहा, “अरब सागर से ठंडी हवाएं उत्तर पश्चिम भारत की तरफ आ रही है. इसकी वजह से हीटवेव से राहत मिलेगी. दूसरी तरफ, एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बंगाल की खाड़ी की तरफ से उत्तर-पूर्वी भारत की तरफ आने की उम्मीद है. वहां कई राज्यों में बारिश हो रही है. गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है. दिल्ली के मौसम में आए बदलाव से आसपास के राज्यों के तापमान में भी कुछ गिरावट की उम्मीद है.”
दूसरे राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बुधवार के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया. इन राज्यों में रातें भी गर्म रहेंगी. दिल्ली में अगले 3 दिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. ज्यादातर जगहों पर लू चलेगी.
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में लू का असर
मध्य प्रदेश में नौतपा से हालत खराब हैं. अधिकतर जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. भोपाल-इंदौर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. सीहोर में यह 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने निवाड़ी समेत 18 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 21 जिलों में लू का ऑरेंज और यलो अलर्ट है. अगले दो दिन यानी 30 और 31 मई को ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव कहर
राजस्थान भी सूरज की गर्मी से तप रहा है. एक हफ्ते के दौरान अब तक 55 लोग गर्मी से जान गंवा चुके हैं. मौसम विज्ञाग ने 30 और 31 मई के लिए 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 31 मई से 2 जून तक हल्की बारिश की प्रबल संभावना है.