रायपुर : अंबिकापुर में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

शहीदों के परिजनों को शाल-श्री फल देकर किया सम्मानित

स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति विभागीय योजनाओं प्रदर्शित की आकर्षक झांकी

पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, एन.सी.सी. कैडेट्स ने प्रस्तुत किया आकर्षक मार्चपास्ट

अंबिकापुर में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिला पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल, जिला होमगार्ड, एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किए गये आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का राज्य के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। उन्होंने देश सेवा करते हुए शहादत पाने वाले शहीदों के परिवारों से मिलकर उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विभागीय झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। समारोह में विभागीय झांकियां में प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर आधारित जिला पंचायत की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा आयुष्मान योजना, पीएम श्री योजना, पीवीटीजी बसाहटों में रोड कनेक्टिविटी, पहाड़ी कोरवा आदिवासी विद्यालय, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि एवं केसीसी, जल जीवन मिशन, पीवीटीजी बसाहटों में बिजली कनेक्शन, बांधो के माध्यम से सिंचाई विस्तारीकरण, वन धन केंद्र से आर्थिक सशक्तिकरण, शेडनेट से बीजोत्पादन, पीएम स्वनिधि एवं अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट, स्वीप द्वारा मतदाता जागरूकता, सजा से सृजन, फायर एवं एसडीआरएफ रेस्क्यू के संबंधित विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया।
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 125 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, एसपी श्री सुनील शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed