गणतंत्र दिवस परेड में नेवी की थीम होगी ‘नारी शक्ति और आत्मनिर्भर हथियार’
नौसेना का गणंतत्र दिवस परेड में इस साल महिलाओं की प्रमुखता रहेगी. इसे लेकर महिला अधिकारियों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा है कि हमें गर्व है.
नई दिल्ली:
गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. इस साल 26 जनवरी परेड में नौसेना का थीम नारी शक्ति और आत्मनिर्भर हथियार रखा गया है. लेफ्टिनेंट कमांडर जुई भोपे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि हमारी झांकी में नारी शक्ति की ताकत देखने को मिलेगी. महिला हर रैंक में और हर रोल में दिखेगी. इसमें महिला पायलट से लेकर महिला अग्नि वीर तक को देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व की अनुभूती हो रही है. जब 9 साल पहले मैंने नौसेना ज्वाइन किया था तब नौसेना में काफी कम ब्रांचेस थे जिसमें महिलाएं थी अब सभी ब्रांचेस में लगभग महिलाएं आ गई हैं. मुझे लगता है महिला को जो भी टास्क दिया गया है वह उसे पूरी तरह से पूरा कर रही हैं. शायद इसी वजह से आज हर ब्रांच में महिलाओं को हम देख रहे हैं.
“मैंने बहुत तैयारी की है.., हम सबको गर्व है”
लेफ्टिनेंट देविका एच ने कहा कि जिन अधिकारियों को कर्तव्य पथ के लिए चुना गया है हम सबको उनके ऊपर गर्व है. सबका एक ड्रीम होता है कि गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लें. मैंने तैयारी बहुत की है अभी भी मेरा पैर दुख रहा है लेफ्टिनेंट मुदिता गोयल ने कहा कि गर्व की फीलिंग हर ऑपरेशन के बाद हमें आती है संतुष्टि मिलती है उसका कोई तुलना नहीं है.
दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी की ज्यादातर सदस्य पूर्वोत्तर राज्यों से
बताते चलें कि आगामी गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिस की ओर से मार्च करने वाली महिला टुकड़ी (ऑल वूमन मार्चिंग कंटिन्जेंट) की अधिकांश सदस्य नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों से होंगी. इस टुकड़ी का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी श्वेता के. सुगाथन करेंगी. उन्होंने कहा कि इस टुकड़ी में शामिल पुलिसकर्मियों में से कई ने वर्ष 2023 की परेड में भी हिस्सा लिया था. सुगाथन ने कहा कि मौजूदा टुकड़ी की सदस्य कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल रैंक की हैं. अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह पहली बार है कि मार्च करने वाली टुकड़ी में केवल महिला पुलिसकर्मी शामिल होंगी और इस बार इस टुकड़ी में शामिल 80 फीसदी प्रतिभागी मूल रूप से पूर्वोत्तर राज्यों की निवासी हैं.