20-21 जनवरी को आम लोगों के लिए बंद रहेगा राम मंदिर, सात दिनों तक होगा विशेष पूजन
चंपत राय ने बताया गया कि प्रतिमा पांच वर्ष के बालक के स्वरूप में होगी. प्रतिमा को जल, अन्न, औषधि, घी इत्यादि अनेक प्रकार से निवास कराया जाता है. इसको पूजा पद्धति में अधिवास कहते हैं.
नई दिल्ली:
अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर श्रद्धालुओं को निर्माण से जुड़ी तस्वीर और जानकारियां मुहैया कराता रहता है. ट्रस्ट की तरफ से आज बताया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 और 21 जनवरी को राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. 18 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की मूर्ति अपने आसान पर विराजमान होगी. इस मूर्ति का वजन 150 से 200 किलो के बीच होगा.
वहीं 22 जनवरी को आमंत्रित लोग 2 बजे के बाद गर्भगृह में भगवान राम के दर्शन कर पाएंगे. सुबह दस बजे सभी आमंत्रित लोगों को प्रवेश करना होगा. राम मंदिर परिसर के अंदर यज्ञशाला बनी है. नौ कुंड, 120 वैदिक पुजारी बुलाए गए हैं. गणेश्वर शास्त्री और कमलेश्वर दीक्षित की देखरेख में सभी कार्यक्रम होंगे. कल जो यजमान होगा, वो 22 जनवरी तक रहेगा.
चंपत राय ने बताया गया कि प्रतिमा पांच वर्ष के बालक के स्वरूप में होगी. प्रतिमा को जल, अन्न, औषधि, घी इत्यादि अनेक प्रकार से निवास कराया जाता है. इसको पूजा पद्धति में अधिवास कहते हैं. ये बड़ी कठिन पूजा होती है, अन्न-जल और सैय्या वास होता है.
उन्होंने कहा कि साधु-संतों में सारा भारत, सभी भाषी, शैव, वैष्णव, शाक्त, गणपति, सिख, बौद्ध, जैन, छह दर्शन कबीर पंथी, वाल्मीकि, शंकर, देव, इस्कॉन, रामकृष्ण, अकाली, स्वामी नारायण, वरकाणा, वीर, शैव और लिंगायत संप्रदाय के लोग उपस्थिति रहेंगे. 12.20 से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी. फिर सभी महानुभाव अपने मनोभाव प्रकट करेंगे. महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज आशीर्वाद देंगे.
चंपत राय ने बताया गया कि इस समारोह में 65 से 75 मिनट का वक्त लगेगा. अमरनाथ, मानसरोवर, गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज का संगम तट, नर्मदा, गोदावरी, नासिक गोकर्ण का जल आया है. श्रद्धापूर्वक जल और रज ला रहे हैं. कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष को भेंट देते हैं. दक्षिणी नेपाल के वीरगंज और मिथिला से एक हज़ार टोकरों में भेंट लेकर आए हैं. सीतामढ़ी क्षेत्र से भी लोग आए हैं. रामजी की ननिहाल छत्तीसगढ़ से लोग आए हैं. साधू जोधपुर से घी लेकर आए हैं.
उन्होंने बताया कि 20 और 21 जनवरी को दर्शन बंद रहेंगे. भोग शयन पुजारी कराएंगे. 20 और 21 को बंद करने से व्यवस्था बनाने में सरलता हो. हम आमंत्रितों के लिए 8000 कुर्सियां लगाएंगे. साथ ही कहा कि अपने-अपने मंदिर की सफ़ाई करें और 22 तारीख़ को स्वच्छता रखें.
सिर्फ 22 जनवरी को 25 चार्डेट प्लेन आयोध्या आएंगे. 18, 19 और 20 तारीख को अगर जोड़ लें, तो 100 से ज्यादा चार्डेट प्लेन आएंगे. हवाई अड्डे के अधिकारियों को व्यवस्था करने के लिए बोला गया है. 26 तारीख से विश्व हिन्दू परिषद और RSS के कार्यकर्ता अलग अलग तारीख को आएंगे. हर रोज चार हजार से पांच हजार कार्यकर्ता फरवरी के अंत तक दर्शन करने आएंगे.
कहा जा रहा है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ है, ये दुर्लभ बात है. 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकते हैं.