राजनांदगांव : सीसीटीवी के माध्यम से उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की निगरानी की जा रही
– अंतर्राज्यीय बार्डर के चेक पोस्ट तथा अन्य चेक पोस्ट पर वाहनों की आवाजाही तथा उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में बनाया गया जिला स्तरीय कंट्रोल रूम
–
– टीम द्वारा 24*7 किया जा रहा प्रभावी कार्य
– एफएसटी एवं एसएसटी की टीम द्वारा अवैध शराब, नगद एवं अन्य सामग्री पर लगातार की जा रही जप्ती की कार्रवाई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अंतर्राज्यीय बार्डर के चेक पोस्ट तथा अन्य चेक पोस्ट पर वाहनों की आवाजाही तथा उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों की निगरानी की जा रही है। उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल को कैमरा प्रदान किया गया है, जिससे वे लगातार कनेक्ट हैं। टीम द्वारा 24*7 प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। बागनदी, कल्लूबंजारी, बोरतलाव, ढारा, बोरी, सुकुलदैहान, मोहड़, तुमड़ीबोड, मोहंदी चेक पोस्ट पर लगातार मानिटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट में अवैध शराब, नगद एवं अन्य सामग्री के जप्ती की कार्रवाई निरंतर जारी है। एफएसटी एवं एसएसटी की टीम द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है।