दुर्ग: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2023
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर श्री गुरूदत्त पंचभाये को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि श्री हिरेन्द्र क्षत्री 9301081020 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 1 से 15 के लिए पटवारी तहसील भिलाई 3 श्री पी.सतीस 9752824466, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी तहसील भिलाई 3 श्री प्रणय कुमार रामटेके 7647902890, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी पाटन श्री चंद्रशेखर सोनी 9926145660, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी भिलाई 3 श्री धर्मेन्द्र कुमार नेताम 7987143563 को नियुक्त किया गया है।
चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 121 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि श्री पवन चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी भिलाई 3 श्री लाला राम सिन्हा 9893364284, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी भिलाई 3 श्री रजीत कुमार मिश्रा 7000976096, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी भिलाई 3 श्री मुकेश कुमार सोरी 9806321789, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 121 के लिए पटवारी पाटन श्री सोमेश्वर गजपाल 7415299109 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 122 से 167 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि श्रीमती गार्गी सत्यनारायण को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 122 से 137 के लिए पटवारी अहिवारा श्रीमती सरला साहू 7869413091, मतदान केन्द्र क्रमांक 138 से 153 के लिए पटवारी अहिवारा श्री लोकेश्वर सिंह ठाकुर 7470937150, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 से 167 के लिए पटवारी अहिवारा श्रीमती सरोज सेन 983735946 को नियुक्त किया गया है।