राजनांदगांव : प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन 30 नवम्बर तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा हेतु पंजीयन 31 दिसम्बर तक
दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन 30 नवम्बर 2023 तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा हेतु पंजीयन 31 दिसम्बर 2023 तक वेबसाईट https://scholarships.gov.in/National SCholarship Portal (NSP) ऑनलाईन किया जा सकता है। संबंधित महाविद्यालयों एवं संस्थानों को महाविद्यालय व विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन कर हार्ड कापी जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव को 15 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध कराने कहा गया है, ताकि संचालक समाज कल्याण संचालनालय को जानकारी प्रेषित की जा सके।