आंवला के साथ इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लिया तो बाल जड़ से काले होने लगेंगे, बस इस तरह करें इस्तेमाल

Home Remedies For Black Hair: इन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर सकते हैं. जानिए क्या हैं वो चीजें.

Hair Care Tips: उम्र बढ़ाने के साथ सफेद बाल होना आम बात है. लेकिन आज की जीवन शैली में उम्र से पहले ही लोगों के बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं. बालों को स्वस्थ (home remedy for black hair) रखने में केराटिन की मुख्य भूमिका होती है और इसी के कमी के कारण बाल सफेद होने लगते हैं. बालों को खराब करने में केमिकल्स की भी बड़ी भूमिका होती है. ऐसे में हम आपके यहां कुछ नेचुरल तरीके (natural remedies for black hair) बताएंगे जिससे आप अपने बालों को घर पर ही काला (how to get black hair naturally) कर सकते हैं. इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी आंवला, कड़ी पत्ता और नारियल तेल की. तो चलिए जानते हैं कैसे करना है बालों पर इसका उपयोग.

  • सबसे पहले आपको कुछ आंवला लेना है और उन्हें सूखने के लिए किछोड़ दें.
  • जब आंवला सुख जाए तो उन्हें पीसकर पाउडर बना लें.
  • इसके बाद कड़ी पत्ता लें और उसे पीसकर उसका रस निकाल लीजिए.
  • अब एक कटोरी में कुछ नारियल का तेल लें और आंवला पाउडर और कढ़ी पत्ते के रस को नारियल तेल में डाल दीजिए.
  • अब इस मिश्रण को गैस पर थोड़े देर के लिए हल्का गर्म कर लीजिए.
  • जब वो हल्का गर्म हो जाए तो 12 से 24 घंटे के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें.
  • फिर आप उसे छानकर एक कांच की बोतल में डाल लीजिए.
  • हफ्ते में 2 से 3 बार आप इसका अपने बालों में प्रयोग कीजिए.
  • आप देखेंगे बहुत ही जल्द आपके बाल पूरी तरह से काले होने शुरु हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *