पिता की मौत ने झकझोरा, ढाबे पर बनाया ऑमलेट, बना चपरासी…आज बॉलीवुड की जान है शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा लड़का, पहचाना क्या?
फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा यह बच्चा आज के टाइम में बड़ा स्टार है. एक टाइम ऐसा भी था जब इस बच्चे ने एक्टिंग छोड़कर ढाबे पर ऑमलेट बनाने का काम शुरू कर दिया था. क्या आप इन्हें पहचान पाए?
नई दिल्ली :
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. अब तक आपने कई सेलिब्रिटीज के बचपन की फोटो को इंटरनेट पर देखा होगा. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक और जाने-माने सितारे की बचपन की फोटो लेकर आए हैं. फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा यह बच्चा आज के टाइम में बड़ा स्टार है. एक टाइम ऐसा भी था जब इस बच्चे ने एक्टिंग छोड़कर ढाबे पर ऑमलेट बनाने का काम शुरू कर दिया था.
संजय मिश्रा के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब 140 फिल्में करने के बाद वे बीमारी की चपेट में आ गए. इस दौरान उनके पिता ने उनकी खूब देखभाल की. जब वे ठीक हुए तो उनके पिता चल बसे. पिता की मौत ने एक्टर को झकझोर कर रख दिया था. इस वजह से वे सब कुछ छोड़कर ऋषिकेश चले गए और ढाबे पर काम करने लगे. हालांकि वहां आने वाले लोग संजय मिश्रा को पहचान जाते थे, जबकि ढाबे का मालिक उनकी पॉपुलैरिटी से अनजान था. कहते हैं कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के लिए एक फनी कैरेक्टर की तलाश में थे. उन्हें संजय मिश्रा का ख्याल आया. काफी प्रयासों के बाद उन्होंने एक्टर को ढूंढा और अपनी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में कास्ट किया. यहां से एक्टर की नई जर्नी की शुरुआत हुई.