WI vs IND 5th T20I: भारत की हार का विलेन कौन? कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया, कहां पलट गया मैच

Hardik Pandya on on losing the 5th T20I: वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती, अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे.यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है

IND vs WI 5th T20I Hardik Pandya: पांचवें टी-20 में भारत को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से हराकर सीरीज को 3-2 से जीत लिया. आखिरी टी-20 में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी खराब रही और केवल 165 रन ही बना सकी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 18वें ओवर में ही मैच को जीत लिया. वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने कमाल किया और नाबाद 85 रन की पारी खेली, इसके अलावा निकोलस पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. बता दें कि भारत के खिलाफ 17 साल में पहली बार वेस्टइंडीज टीम सीरीज जीतने में सफल रही है. वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि कभी-कभी हारना अच्छा होता है. यह युवाओं के लिए सीखने वाली सीरीज रही है.

ऐसे पलट गया मैच

हार के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, “जब मैं  बल्लेबाजी के लिए आया था तो उस समय हमने लय खो दी थी, हम स्थिति का फायदा नहीं उठा सके, मेरा मानना है कि हम खुद को चुनौती देंगे.. हम बेहतर बनने की कोशिश करते हैं. अंत में, यह ठीक है. हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं. हमारे पास यह पता लगाने के लिए पर्याप्त समय है. ”

हार्दिक ने आगे कहा, ” हारना कई बार अच्छा होता है. सकारात्मक पक्ष पर, हमने बहुत कुछ सीखा है..लड़कों ने कैरेक्टर दिखाया. उन्हें श्रेय जाता है. वे कुछ नया करने की कोशिश करते रहे. यह प्रक्रिया का हिस्सा है. यह कोई रॉकेट विज्ञान नहीं, जो भी युवा आ रहा है, वो कैरेक्टर दिखा रहे हैं.जब मैं देखता हूं कि एक युवा टीम में आता है और वह जिमिमेदारी लेने के लिए अपना हाथ ऊपर उठाता है, मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती..सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. टी20 वर्ल्ड कप यहीं होगा. तब  दर्शक बड़ी संख्या में मैच देखने आएंगे.

बता दें कि वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती, अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे.यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed