हैदराबाद में किन्नरों का बेरहमी कत्ल, पत्थरों और चाकू से किये गए वार
हैदराबाद में जब दो किन्नर स्कूटर पर घर वापस आ रहे थे, तब बीच रास्ते में पत्थरों और चाकू से घातक वार कर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस को हत्या का मकसद का पता नहीं चल पाया है.
हैदराबाद:
तेलंगाना के हैदराबाद में कत्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. हैदराबाद के दाईबाग इलाके में मंगलवार रात दो ट्रांसजेंडरों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि जब दो किन्नर स्कूटर पर घर वापस आ रहे थे, तब बीच रास्ते में पत्थरों और चाकू से घातक वार कर उनकी हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान यूसुफ उर्फ डाली (25) और रियाज उर्फ सोफिया (30) के रूप में हुई है.
पुलिस, हत्या की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस हत्या का सुराग तलाश रही है. वे हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद करने में कामयाब हो गए हैं. हालांकि, हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है. लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्या के कारण को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.