फोटो में तबला बजा रहा ये लड़का आज है भारत का असली इंटरनेशनल स्टार, प्राइवेट जेट का है मालिक, अमेरिका में भी टैलेंट के दम पर चलता है सिक्का
फोटो में नजर आ रहा यह लड़का एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक में मचा रहा तहलका. भारत का है असली इंटरनेशनल स्टार, पहचाना क्या?
नई दिल्ली:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत छोटे मंच से शुरुआत की और बहुत कम समय में कड़ी मेहनत करके बुलंदियों को हासिल किया. कुछ ऐसी ही शख्सियत इस कलाकार की भी है, जिसने पंजाब के छोटे से गांव से तबला बजाकर और गाने गाकर अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही समय में इंटरनेशनल मंच तक पहुंच गए और आज बॉलीवुड स्टार तो क्या हॉलीवुड स्टार्स भी इनके फैन हैं. अगर अब भी आप पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये सेलिब्रिटी कौन है तो जरा इस तस्वीर को ध्यान से देखिए.
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, इस पिक्चर में दो बच्चों के साथ पीछे तबला बजाता एक यंग लड़का आपको नजर आ रहा होगा, जिसने ब्लू कलर की शर्ट और व्हाइट कलर की पगड़ी पहनी हुई है और उनकी फोटो पर एक सर्कल लगा हुआ है. गौर से देखने के बाद भी अगर आप पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये शख्स कौन है तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ हैं, जो इस तस्वीर में बहुत यंग और क्यूट से लग रहे हैं.
6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर में जन्मे दिलजीत दोसांज ने 2000 में ‘इश्क दा उड़ा ऐड़ा’ एल्बम के जरिए अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की, फिर 2010 में पंजाबी फिल्म ‘मेल करा दे रब्बा’ के जरिए पंजाबी एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई बैक-टू-बैक पंजाबी हिट गाने और फिल्में दी. साथ ही बॉलीवुड में उड़ता पंजाब, सूरमा, गुड न्यूज जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया.
दिलजीत दोसांज पहले ऐसे भारतीय सिंगर हैं, जिन्होंने कैलिफोर्निया में कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल 2023 में परफॉर्म किया. उनके गाने और उनका लुक कोचेला में छा गया और इन दिनों तो वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि वो हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट को डेट कर रहे हैं. उनका आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ है. यही नहीं, दिलजीत दोसांझ का खुद का जेट भी है.