अमित शाह ने एकनाथ शिंदे से शिवसेना के चार मंत्रियों को हटाने को कहा: संजय राउत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने संजय राउत के बयान को खारिज किया
मुंबई:
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना के चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने को कहा है. शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राउत के बयान को खारिज किया.
राउत ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में लंबे समय से अपेक्षित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक ‘विस्फोट’ होगा. उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह ने कैबिनेट में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री को कुछ निर्देश दिए हैं.”
राउत ने दावा किया कि शाह ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट विस्तार होने पर ‘‘शिंदे गुट के प्रमुख चार मंत्रियों को हटा दिया जाए…मुझे ऐसी जानकारी मिली है.”