शिमला, मनाली या नैनीताल जाने की बजाय आप इस बार परिवार के साथ जाएं इन 4 जगहों पर
Best of beat destination : ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने के लिए इन्हीं जगहों पर जाते हैं जिसके कारण भीड़ बहुत हो जाती है, ऐसे में आपके सुकून पाने की ख्वाहिश अधूरी रह सकती है. इसलिए आप ऑफ बीट प्लेस पर जाइए जहां कम लोग ही जाते हैं.
Holiday destination : अगर आप इस बार छुट्टियां बिताने के लिए शिमला, मनाली या नैनीताल जाने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर इस बार नई जगह एक्सप्लोर करिए. क्योंकि ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियां परिवार के साथ बिताने के लिए इन्हीं जगहों पर आते हैं जिसके कारण भीड़ बहुत हो जाती है, ऐसे में आपके सुकून पाने की ख्वाहिश अधूरी रह सकती है. इसलिए आप ऑफ बीट प्लेस पर जाइए जहां कम लोग ही जाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं 4 बेस्ट प्लेस.
गर्मियों के लिए बेस्ट ऑफ बीट प्लेस
- स्पीति भी आप जा सकते हैं, यह चारों ओर से हिमालय से घिरा हुआ है. यहां की पुरानी झीलें, दर्रा बहुत ही आकर्षक है. यहां पर आपको बहुत सुकून मिलेगा. यह जगह 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
- औली बहुत ही सुकून वाली जगह है, यहां पर आप प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. आप नंदा देवी, कामत कामेट और माना पर्वत जैसे धार्मिक स्थलों को भी घूम सकते हैं. यहां पर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
- सिक्किम भी आपके लिए बेस्ट प्लेस है. आपको यहां पर खुद को प्रकृति की गोद में पाएंगे. इस जगह पर आपको बहुत भीड़ नहीं मिलेगी जिसके कारण परिवार के साथ आप एक अच्छा समय गुजार सकते हैं.
- दार्जिलिंग भी आप घूम सकते हैं परिवार वालों के साथ. यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. इस जगह पर आप नाथु ला, इंडो-चाइना बॉर्डर और रुमटेक मॉनेस्ट्री के अलावा लाचुंघ और युमथांग घाटी के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकते हैं.