SEBA Result 2023: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

Assam Board 10th Result 2023: असम बोर्ड क्लास 10वीं का बोर्ड रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित. हिरडोंग ठकुरिया ने असम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 2023 में टॉप किया है, उसे बोर्ड परीक्षा में 596 अंक मिले हैं.

नई दिल्ली: 

SEBA Assam HSLC 10th Result 2023: असम बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन , असम (SEBA) द्वारा आज एसईबीएस रिजल्ट 2023 की घोषणा की गई है. बोर्ड द्वारा आज सुबह 10 बजे असम बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए गए हैं. शंकर देव सिस्कु निकेतन में अध्ययन करने वाले देखिया जूली के हिरडोंग ठकुरिया ने असम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में टॉप किया है. हिरडोंग को असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 596 अंक मिले हैं. असम एचएसएलसी टॉपर्स की सूची में दूसरे नंबर पर चार बच्चे हैं. असम एचएसएलसी परीक्षा 2023 में 61 छात्रों ने शीर्ष 10 रैंक हासिल किया है.

असम बोर्ड के क्लास 10वीं के छात्र एसईबीए की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org से अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री रणोज पेगू ने ट्वीट कर खुद असम बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट की डेट और टाइम की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, SEBA आज सुबह 10:00 बजे https://sebaonline.org के माध्यम से HSLC परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित करेगा.

एसईबीए द्वारा एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2023 की घोषणा मार्च में हुई बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया गया है. असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया है. साल 2022 में 4 लाख 19 हजार 887 बच्चों ने असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इसमें 2,17,012 लड़कियां और 1,88,570 लड़के शामिल थे. साल 2022 की असम बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 56.49 रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed