शादी के कार्ड में गलती से हो गया अर्थ का अनर्थ, रिश्तेदार टेंशन में जाएं की नहीं
वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड के फोटो ने धमाल मचा रखा है, जिसमें एक छोटी सी मिस्टेक के चलते अर्थ का अनर्थ हो गया, हाल यह है कि अब इस वेडिंग कार्ड को पढ़ने वाला सोच में पढ़ा हुआ है, बंदा शादी में बुला रहा है या आने से मना कर रहा है.
शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी फंक्शन से जुड़े वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री दिल जीत लेती है, तो कभी डीजे या फिर बारात में ठुमके लगाते लोगों का डांस हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. बैंड बाजा बारात से लेकर शादी के कार्ड तक हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज का खासा ख्याल रखा जाता है. हाल ही में शादी के एक कार्ड का फोटो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे पढ़कर एक मिनट के लिए आप भी गहरी सोच में डूब जाएंगे. अब ये फोटोशॉप है या सच… इस बात की अब तक पुष्टी नहीं हो पाई है.
हाल ही में वायरल एक शादी के कार्ड पर इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं, जिसमें एक छोटी सी मिस्टेक के चलते अर्थ का ही अनर्थ हो गया, जिसके चलते इस वेडिंग कार्ड को पढ़ने वाला सोच में पढ़ जाएगा कि, बंदा शादी में बुला रहा है या आने से मना कर रहा है. अब ये फोटोशॉप है या सच… इस बात की अब तक पुष्टी नहीं हो पाई है. दरअसल, शादी का कार्ड लोगों को आमंत्रित करने के लिए होता, लेकिन कई बार कुछ खास लिखवाने के चक्कर में कुछ नयाब ही लिख जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस शादी के कार्ड के फोटो में देखने को मिल रहा है. अक्सर ‘मेरे चाचू या फिर बुआ की शादी में जलूल-जलूल आना’ या फिर ‘हल्दी है, चंदन है, रिश्तों का बंधन है’ जैसी लाइनें आपने कार्ड में तो बहुत देखी होंगी, जिनके बिना शादी के कार्ड कुछ अधूरे-अधूरे और सूने- सूने से लगते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस फोटो में कुछ और ही माजरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.