“हमने इसी स्टेज पर मैच गंवा दिया था”, राजस्थान की बुरी हार के बाद कोच संगकारा ने कहा

RR vs RCB: किसी ने भी नहीं सोचा था कि राजस्थान का ऐसा बुरा हाल होगा, लेेकिन उसे आरसीबी के हाथोें 112 रन से हार झेलनी पड़ी.

जयपुर: 

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि उनके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पावर-प्ले में ही पांच विकेट लेकर मैच को उनकी पहुंच से दूर कर दिया था. जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम आईपीएल (IPL 2023) इतिहास के तीसरे सबसे कम स्कोर 59 रन पर सिमट गयी. संगाकारा ने कहा, ‘यह खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था. हम अच्छी गेंदबाजी के कारण 170 के करीब उन्हें रोकने में सफल रहे थे. इस पिच पर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था.’

उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि हम पावर-प्ले में बहुत अधिक प्रयास कर रहे थे. हम यह सोच कर उतरे थे कि पावर-प्ले में  अधिक रन बनाएंगे. हम जरूरत से ज्यादा सकारात्मक होने की कोशिश कर रहे थे.’ संगकारा ने कहा, ‘यह साझेदारी बनाने के बारे में था, लेकिन दुर्भाग्य से हमने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिये और हमारे लिये शायद मैच तभी खत्म हो गया था.’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए अनुज रावत ने 11 गेंद में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी पारी से टीम 170 से अधिक रन बनाने में सफल रही. अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले रावत ने कहा, ‘मैंने इसके लिए अभ्यास किया था. मुझे पता था कि अगर मैं अंत तक टिका रहा तो मैं कुछ प्रभाव डाल पाऊंगा.’ राजस्थान की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘ हम ऐसा होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन यह क्रिकेट का खेल है और कुछ भी हो सकता है. हम सिर्फ अपनी क्षमता से खेल रहे थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed