जगदलपुर : प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को प्रातः 11 से 2 बजे (03 घन्टे) तक होगा। निर्मल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया हैं। निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर 1308 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। पात्र विद्यार्थी विभागीय एकलव्य विद्यालय की वेबसाईटhttps://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Loginपर आवेदन क्रमांक एवं आवेदन में अंकित मोबाईल नंबर की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। डाउनलोड करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर पात्र विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र हेतु अपने विकासखण्ड के मण्डल संयोजक से सम्पर्क कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा हेतु नियत तिथि को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ के 1.30 घण्टा पूर्व पहुँचना सुनिश्चित करेगें।