रायपुर : मुख्यमंत्री 17 अप्रैल को रायपुर उत्तर विधानसभा के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल, सोमवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम एवं विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.35 बजे कलेक्टोरेट परिसर के समाने मल्टीलेवल पार्किंग पहुंचेंगे। जहां वे बीपीओ सेन्टर का भूमिपूजन करेंगे और स्वच्छता बेड़े में शामिल नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाएंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे शहरी सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे और दोपहर 12.10 बजे पंडरी के मंडी मार्ग स्थित राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12.15 बजे पंडरी के प्रगति मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर आमजनों से संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात शाम 6.35 बजे वे पंडरी स्थित ऑक्सीजोन में शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।