रायपुर : योग भवन में संभागीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अप्रैल से
छत्तीसगढ़ योग आयोग के स्थापना दिवस पर योग के विशेष कार्यक्रम का आयोजन
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने योग विशेषज्ञों के साथ की कार्य योजना तैयार
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राजधानी रायपुर के फुंडहर स्थित योग भवन में 24 अप्रैल से सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने नगर निगम रायपुर के सभाकक्ष में विभिन्न संस्थानों के योग विशेषज्ञों एवं निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का संचालन करने वाले योग प्रशिक्षकों की बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ योग आयोग के छठवें स्थापना दिवस 25 अप्रैल के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी पर चर्चा हुई और कार्ययोजना तैयार की गई। इस दिन योग पर विशेष कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में मनाने का लिए निर्णय लिया गया।
बैठक में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव श्री एम.एल. पाण्डेय, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के योग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष श्री भगवंत सिंह, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के डॉ. कप्तान सिंह, एम्स रायपुर के डॉ. मृत्युंजय राठौर, विप्र महाविद्यालय से श्रीमती रंजना मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र से श्री अर्पित तिवारी सहित गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि और योग प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।