बीएस येदियुरप्पा की कार को कार्यकर्ताओं ने घेरा, कर्नाटक में पार्टी का प्रचार रद्द करने को किया मजबूर

बेंगलुरु: 

कर्नाटक में गुरुवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा की कार को घेर लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनाव प्रचार रद्द करने को मजबूर किया. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का चिकमगलुरु जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किए जाने के बाद आज बीजेपी को अपना चुनाव अभियान रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि द्वारा येदियुरप्पा की घोषणा, कि उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र आगामी चुनावों में परिवार के गढ़ शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे, को खारिज करने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.

चिकमगलुरु जिले के मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र में नाटकीय दृश्य सामने आए जब येदियुरप्पा बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं और सीटी रवि के समर्थकों ने लिंगायत समुदाय के प्रभावी नेता येदियुरप्पा की कार का घेराव किया और विधायक एमपी कुमारस्वामी को विधानसभा का टिकट नहीं दिए जाने की मांग की. कुमारस्वामी मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से एक और कार्यकाल की आस लगाए हैं.

विरोध प्रदर्शन के चलते नाराज दिख रहे येदियुरप्पा को रोड शो रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. घटनास्थल के दृश्यों में उन्हें यात्रा में भाग लिए बिना ही वहां से जाते हुए और सीटी रवि को दूसरी तरफ अपने समर्थकों के साथ चलते हुए देखा जा सकता है.

कर्नाटक में जहां एक तरफ बीजेपी सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है वहीं पार्टी के अंदर हावी होती गुटबाजी पार्टी नेतृत्व के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह ने येदियुरप्पा का दामन एक बार फिर थामा है तो वहीं स्थानीय नेताओं को येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र का कद बढ़ना रास नहीं आ रहा है.

बीएस येदियुरप्पा के बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी बीवाई विजयेंद्र का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. साल 2019 में कांग्रेस-जेडीएस से 17 विधयकों को तोड़ने, उनसे इस्तीफे दिलवाने से लेकर जितवाकर
येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को बहुमत दिलवाने का काम विजयेंद्र ने काफी सफाई से किया था. इससे वह मोदी और शाह की नज़रों में आ गए.

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में बीजेपी की नीति तय करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विजयेंद्र को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष बना दिया. तकरीबन 50 साल के विजयेंद्र को उनके पिता येदियुरप्पा अपनी शिकारीपुरा सीट से विधायक बनाना चाहते हैं. इस बारे में जैसे ही येदियुरप्पा ने बयान दिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि भड़क गए. उन्होंने कहा, ”हमारी पार्टी में किचिन में फैसले नहीं होते. सिर्फ इसलिए कि वे नेताओं के बच्चे हैं, उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. और टिकट देने का फैसला उनके घर पर नहीं हो सकता. अब आपने विजेंद्रा के बारे में पूछा, उन्हें टिकट देने का फैसला किचिन में नहीं, संसदीय बोर्ड लेगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed