गुरुग्राम का करोड़पति चोर…! G-20 सम्‍मेलन के लिए लगाए गमले चुराने वाला मनमोहन गिरफ्तार

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है. कार से दो व्यक्ति उतरते हैं. चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं.

गुरुग्राम: 

G-20 सम्‍मेलन के लिए लगाए गए गमलों की चोरी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्‍स का नाम मनमोहन है. मनमोहन को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर कार से चोरी किए गए गमले भी बरामद किये हैं. कार हरियाणा के हिसार से रजिस्टर है और आरोपी गुरुग्राम का रहने वाला है. इन पौधों के गमले G20 सम्मेलन में शहर को सजाने के लिए रखे गए थे. चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी VIP है. चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जीएमडीए ने एक शिकायत दी थी.

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है. कार से दो व्यक्ति उतरते हैं. चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं.

गुरुग्राम के होटल में चल रही है जी-20 समिट की तैयारियां
बता दें कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित लीला होटल में G-20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर-शोर से चल रही है. इसमें विदेशों से आने वाले मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है. सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे है.

हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने ये वीडियो शेयर किया. उन्होंने गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से कार्रवाई की अपील की है. मलिक ने लिखा- ‘यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है. दिनदहाड़े पौधों की लूट शर्मनाक है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed