IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा ने जड़ा 43वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी
Rohit Sharma First Test Century vs Australia: पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन की बल्लेबाज़ी के दौरान रोहित अच्छे लय में नज़र आए.
IND vs AUS 1st Test Day 2: नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने सहज शुरुआत करने की कोशिश की. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए सहज अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे, लेकिन रोहित शर्मा के शतक (Rohit Sharma Century) पूरा करने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन अपना विकेट गवां बैठे.अश्विन के बाद बल्लेबाज़ी करने आए चेतेश्वर पुजारा शुरुआत से ही आक्रामक दिखे लेकिन 14 गेंदों में सिर्फ 7 बनाकर पुजारा भी मर्फी की गेंद पर बोलैंड को कैच थमा बैठे. अश्विन ने 62 गेंद खेल कर 23 रन बनाये. विराट कोहली (12 रन 26 गेंद) भी रोहित के शतक (Rohit Sharma Century) से पहले ही पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया.
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन की बल्लेबाज़ी के दौरान रोहित अच्छे लय में नज़र आए. रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 171 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है (Rohit Sharma First Test Century vs Australia), वहीं टेस्ट करियर में रोहित का ये 9वां शतक है,जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ – 2, श्रीलंका के खिलाफ -1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ – 3, इंग्लैंड के खिलाफ – 2 शतक शामिल हैं.
पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में अब तक अपना पलड़ा भारी रखा है. इससे पहले, चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (IND vs AUS) में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 177 रन पर समेट दिया था. भारत ने पहले दिन एक विकेट पर 77 रन बनाए थे.