आखिरकार Suryakumar Yadav ने किया टेस्ट में डेब्यू, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहनाई टेस्ट कैप- Video

Suryakumar Yadav India vs Australia 1st Test: नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वो भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या को रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दिया है.

Suryakumar Yadav India vs Australia 1st Test: नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वो भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या को रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दिया है. सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर केएस भरत को भी डेब्यू कैप दिया गया है. सूर्या छोटे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत चुके हैं अब वो टेस्ट में भी कमाल करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. सूर्या ने साल 2021 में भारत के लिए टी-20 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से अबतक उन्होंने  46 टी20 पारियों में 1675 रन बनाए हैं.. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं.. सूर्या ने जुलाई 2021 में वनडे  में डेब्यू किया था.  उन्होंने अब तक खेली 18 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या के अबतक 2 अर्धशतक शामिल है.  दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने डेब्यू किया है.

पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में शुभमन गिल और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर विश्वास करते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed