“मैंने कल्पना भी नहीं की थी”: पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बोलीं रानी मछैया
रानी मछैया ने कहा कि मुझे कई लोगों ने बताया कि कुछ लोग इसके लिए अपना बायोडेटा भेज रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अप्लाई नहीं करूंगी. अगर पुरुस्कार मिलेगा तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी.
उम्मटहट लोक नर्तक रानी मछैया को इस साल पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है. रानी मछैया ने कहा कि मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि ये पुरस्कार मुझे मिलेगा. मैंने इसके लिए आवेदन भी नहीं किया था.
रानी मछैया ने कहा कि मुझे कई लोगों ने बताया कि कुछ लोग इसके लिए अपना बायोडेटा भेज रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अप्लाई नहीं करूंगी. अगर पुरुस्कार मिलेगा तो मैं इसे स्वीकार कर लूंगी. जब कई लोगों ने मुझे फोन कर बधाई दी तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे ये पुरुस्कार मिला है. मैं इतना ज्यादा खुश हूं कि इस खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. ये उन हजारों बच्चों की मेहनत का फल है, जिन्होंने मेरी इतनी मदद की.