कोरबा : रानी धनराज कुवंर देवी शहरी.स्वा.केन्द्र कोरबा में 95 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कलेक्टर श्री झा ने शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करने के दिए थे निर्देश

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय कोरबा में आहूत संयुक्त परामर्श दात्री की बैठक में जिला प्रशासन के अतंर्गत आने वाले कार्यालयों तथा विकासखण्डों के समस्त विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। जिले में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य की निगरानी (स्वास्थ्य जांच) की आवष्यकता होती है। कलेक्टर श्री झा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिले तथा विकासखण्डों के समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार हेतु जिले तथा समस्त विकासखण्डों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएॅ निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रानी धनराज कुवंर देवी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 95 अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने अपना स्वास्थ्य जॉच करवाया तथा उपचार प्राप्त किया। जिसमें अस्थि रोग के 24, मेडिसिन विभाग के 25, शल्य चिकित्सा से 3, स्त्री रोग से 10, नेत्र रोग से 26 तथा दंत रोग से संबंधित 07 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। इस शिविर में डॉ.अरूणिमा,एम.डी.मेडिसिन मेडिकल कॉलेज, डॉ. घनश्याम दीवान, अस्थि रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय, डॉ.प्रभात पाणीग्रही, सर्जन जिला चिकित्सालय, डॉ. सामिनि बोडे, गायनेकोलाजिस्ट सी.एच.सी. पताढी कोरबा, डॉ. वीणा अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, तथा डॉ. मयूरी सिंघई, दंत रोग रानीधन राज कुंवर देवी प्रा.स्वा.केन्द्र कोरबा के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थ्य जॉच-उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार हेतु 19 जनवरी को मंगल भवन पाली में 20 जनवरी को सामु.स्वा.केन्द्र करतला में 23 जनवरी को सामु.भवन पोडीउपरोडा में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न बिमारियों का विशेषज्ञों के द्वारा उपचार किया जावेगा। उन्होने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि वे सभी अधिक से अधिक संख्या में अपने विकासखण्डों में निर्धारित तिथी पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य जॉच करावे जिससे स्वास्थ्य गत परेशानियों से बच सके। इस शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोरबा डॉ. दीपक सिंह राज तथा सभी स्टॉफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed