सड़क हादसे में दिल्ली आईआईटी के छात्र की मौत, साथी घायल, डिनर के बाद लौट रहे थे कैंपस
दोनों छात्र रात में आईआईटी गेट के पास एसडीए मार्केट में खाना खाने गए थे. डिनर के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. पुलिस ने हादसे से थोड़ी दूरी पर कार को बरामद कर लिया.
नई दिल्ली:
बीती रात करीब 11:15 बजे दिल्ली के आईआईटी गेट पर हादसे में एक आईआईटी के छात्र की मौत हो गई. वहीं उसके साथ पढ़ने वाला दूसरा छात्र घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सड़क पार कर रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया. मरने वाले की पहचान 30 साल के अशरफ नवाज खान के रूप में हुई है. वहीं 29 साल का अंकुर शुक्ला घायल है. दोनों आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे हैं. अंकुर शुक्ला के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और उसका इलाज मैक्स साकेत में चल रहा है.
दोनों छात्र रात में आईआईटी गेट के पास एसडीए मार्केट में खाना खाने गए थे. डिनर के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. पुलिस ने हादसे से थोड़ी दूरी पर कार को बरामद कर लिया. आरोपी लावारिस हालत में गाड़ी छोड़कर भाग गया था.