बर्फ से लदे इस खूबसूरत स्टेशन के दीवाने हुए लोग, रेलवे ने शेयर किया ये शानदार

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन को बर्फीली पहाड़ी पर बर्फ से ढके रेलवे लाइन से गुजरते देखा जा रहा है. इस वीडियो को रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

Train Viral Video: यूं तो धरती पर ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जो किसी ‘स्वर्ग’ से कम नहीं हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें बर्फ से लदी घाटी के बीच से गुजर रही ट्रेन हर किसी का दिल जीत रही है. वीडियो में एक ट्रेन को बर्फीली पहाड़ी पर बर्फ से ढके रेलवे लाइन से गुजरते देखा जा रहा है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

इन दिनों ठंड अपने चरम पर है. वहीं पहाड़ी राज्यों समेत कश्मीर की वादियों में बर्फ गिरना शुरू हो चुकी है, जिसे देखने सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. यूं तो बर्फ से ढकी ये खूबसूरत वादियां हर किसी को अपना दीवाना बना देती है, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जिन्हें देखते ही लोग पलके झपकना भूल जाते हैं और बस एक टुक इस खूबसूरती को निहारते रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. इस वीडियो में बर्फ से ढकी रेलवे लाइन पर ट्रेनों को दौड़ते देखा जा रहा है.

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से बडगाम तक बर्फ से लदी घाटी से गुजरती ट्रेन का मनोरम दृश्य.’ इस 35 सेकेंड के वीडियो को अब तक 140.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स इसे बेहद खूबसूरत और प्यारा बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed